साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत खराब

आज भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय (BJP office in Bhopal) में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक खराब हो गई (BJP MP Sadhvi Pragya SinghThakur Unwell)। कार्यक्रम में पहुंचने के थोड़ी देर बाद साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगे। उन्होंने तुरंत अपने पास खडें सिक्योरिटी स्टाफ को इसके बारे में बताया। इसके बाद उन्हें फटाफट कुर्सी पर बैठाकर पानी पिलाया गया। थोडी देर आराम करने के बाद उन्हें वापिस घर भेज दिया गया। वहां मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी। बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा की आंखों का इलाज चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें भारी दवाईयां खानी पड़ती हैं। हो सकता है कि इससे उनकी तबीयत खराब हो गई हो।