देश में कोरोना के मामले 2.5 लाख के करीब

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 9,971 नए मामले सामने आए हैं तथा 287 लोगों की मौत हो गई है। देश में संक्रमण के कुल मामले 2,46,628 हो गए हैं, जबकि अब तक 6,929 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें आधी जानें पिछले 15 दिनों में ही गई हैं। संक्रमण के कुल मामलों में 1,20,406 अभी सक्रिय हैं, जबकि 1,19,293 लोगों को अब तक अस्‍पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 82,968 पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटों में 120 और मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 2,969 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।