
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) का कल रात निधन हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि 43 साल के वाजिद खान की मौत मुंबई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुई, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन के चलते पिछले ढाई-तीन महीनों से भर्ती थे। सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन दिनों से वाजिद वेंटिलेटर पर थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। फिलहाल न तो वाजिद के परिवार में से किसी शख्स ने और न ही अस्पताल ने उनकी मौत को लेकर कोई बयान जारी किया है। यही वजह है कि वाजिद की मौत की वजहों में कोविड-19, किडनी का संक्रमण से लेकर हार्ट अटैक जैसी अलग-अलग अटकलें लगाई जा रहीं हैं।