124 वर्षों में पहली बार बोस्टन मैराथन रद्द

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पूरी दुनिया का तंत्र गड़बड़ा गया है। 124 वर्षों के बाद, पहली बार बोस्टन मैराथन (Boston Marathon) को रद्द करना पडा है। वैसे तो इसका आयोजन अप्रैल में होना था, लेकिन कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से इसकी तारीख 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा है कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और यह मैराथन विश्व में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मैराथन है।