
1951 में गुजरात के जेतपुर (Jetpur of Gujrat) में जन्मे मशहूर गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas), आज 69 वर्ष के हो गए हैं। उनके बड़े भाई मनहर उधास एक जाने-माने गायक थे। पंकज भी इसी दिशा में आगे बढ़े और एक गायक बने। उन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया। 1972 में फिल्म ‘कामना’ से पंकज ने हिंदी सिनेमा में प्रवेश किया। फिर 1980 मे उनकी पहली गजल एल्बम ‘आहट’ आई। इसके बाद 1986 में ‘नाम’ फिल्म के गीत ‘चिट्ठी आई है’ ने पंकज को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उन्होंने ‘साजन’, ‘मोहरा’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ सहित कई फिल्मों में गाने गाए, कई एल्बम बनाईं और गजल को आम लोगों तक पहुंचाया।