दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारी कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अब दिल्ली में फल-सब्जी की सबसे बड़ी, आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में भी अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इस मंडी के 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद इस मंड़ी की बहुत सी दुकानों को सील (Many shops sealed) कर दिया गया है। इन व्यापारियों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर उनको भी क्वारनटीन कर दिया गया है। अभी कुछ दिनों पहले इसी आजादपुर मंडी के एक व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। वहीं, अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है, इसमें से 54 की मौत हो चुकी है, जबकि 1,078 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।