गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़

दिल्ली के गार्गी कॉलेज (Gargi College) में लड़कियों से छेड़छाड़ (Eve Teasing) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गार्गी एक महिला कॉलेज (Women College) है। इसमें सिर्फ लड़कियाँ ही पढ़ती हैं, लड़कों का प्रवेश मना है। 6 फरवरी को यहाँ पर वार्षिक उत्सव (Annual Function) मनाया जा रहा था। लड़कियों का आरोप है कि इस दौरान कुछ बाहरी लड़के, जिन्होंने शराब पी रखी थी, दीवार फाँद कर कॉलेज परिसर में घुस गए और छात्राओं के साथ छेड़छाड करने लगे। इस घटना के विरोध में छात्राएँ आज प्रदर्शन कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गार्गी कॉलेज मामले में अभी तक कोई भी शिकायत नहीं दी गई है और मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जाँच शुरु कर दी गई है। पुलिस की एक टीम कॉलेज भेजी गई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) के अधिकारी भी कॉलेज जाकर छात्राओं से बात करेंगे।