कल दिल्ली में विधानसभा चुनाव

दिल्ली की 70 विधानसभा (Vidhan Sabha) सीटों पर कल 8 फरवरी को मतदान होगा। यह मतदान सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 593 पुरुष और 79 महिला प्रत्याशी हैं। 23 विधानसभा सीटों पर कोई  भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 66 और कांग्रेस (Congress) ने भी इतनी ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती का काम शुरु होगा। परिणाम आने के बाद अगली सरकार की रुपरेखा तैयार होगी।