
कांग्रेस (Congress) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक बयान के बाद वे फिर एक बार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, बुधवार को दिल्ली की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) पर जुबानी हमला किया था। उन्होंने कहा था कि ये जो नरेंद्र मोदी रैलियों में भाषण दे रहा है, वे 6 महीने बाद घर से बाहर निकल नहीं पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको डंडे से मारेंगे। वे इसे समझाएंगे कि युवा को रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है। इस बयान के बाद प्रधानमंत्री ने भी इसका जवाब दिया। आज लोकसभा मे इस पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसद और विपक्षी नेताओं के बीच बयानों के खूब कड़वे तीर चले और राहुल गाँधी सदन में हंगामे का मुख्य केंद्र बने रहे। वहीं, राहुल ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सांसदों को सदन में मेरी आवाज दबाने के निर्देश मिले हुए थे। हमें संसद के अंदर बोलने नहीं दिया जा रहा है।