
हॉलीवुड़ (Hollywood) के दिग्गज़ अभिनेता (Actor) ‘किर्क डगलस’ (Kirk Douglas) ने 103 वर्ष की आयु में बुधवार, 5 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके बेटे और प्रसिद्ध हॉलीवुड़ अभिनेता ‘माइकल किर्क डगलस’ (Michael Kirk Douglas) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी पूरी दुनिया को दी। माइकल ने लिखा कि “मुझे और मेरे भाईयों को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि किर्क डगलस ने आज 103 साल की उम्र में हमें अलविदा कह दिया। दुनिया के लिए वे एक महान अभिनेता थे, जिसने फिल्मों के सुनहरे समय में सुनहरी जिंदगी जी, एक व्यक्ति जिसने हमेशा न्याय का साथ दिया और हर उस काम को किया, जिसमें वे विश्वास रखते थे।“ किर्क डगलस को उनकी ‘Spartacus’, ‘20,000 leagues under the sea’, ‘Lust for Life’ और ‘Lonely or the brave’ जैसी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाना जाता है।