
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की परेशानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने कंपनी को एक बड़ा झटका देते हुए उसे काली सूची में डाल दिया। खबरों के मुताबिक, निर्यात संबंधी शर्तों को पूरा न करने के कारण, वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कार्रवाई करते हुए एयरटेल को ‘डिनाइड एंट्री सूची’ में डाल दिया है। कंपनी ने एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स स्कीम (ईपीसीजी) के तहत निर्यात बाध्यताओं को पूरा नहीं किया था। इससे साथ ही कंपनी के आयात लाइसेंस को खत्म कर दिया गया है, जिस वजह से अब कंपनी किसी भी प्रकार के आयात का फायदा तथा लाइसेंस हासिल नहीं कर पाएगी।