टाटा की नई कार ‘नेक्सॉन’

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार ‘नेक्सॉन ईवी’ को लाँच किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹13.99 लाख, जबकि इसकी शीर्ष श्रेणी की कीमत ₹15.99 लाख रखी गई है। कंपनी ने कार को तीन श्रेणियों में उतारा है, जिनमें एक्सएम, एक्सजेडप्लस और एलएक्स शामिल हैे। साथ ही यह कंपनी की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें टाटा की जिपट्रॉन तकनीक मिलेगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे मात्र ₹21 हजार में बुक करा सकते हैं। कार में 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें 30.2केडब्लूएच की लीथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर 95केडब्लू यानी 129 एचपी की पावर है, जो 245 एनएम का टॉर्क देगी। वहीं, कार को 10 लाख किलो मीटर तक चला कर जांँचा गया है। कंपनी का दावा है कि ‘नेक्सॉन ईवी’ एक बार पूरी चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चल सकती है।