
सोमवार दोपहर करीब 1:10 बजे अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कुल 83 लोग सवार थे। खबरों के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी के चलते इस विमान में आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।