रोहताश नगर में कांग्रेस की प्रेस वार्ता

आज रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से इलाके में कांग्रेस द्वारा शीला सरकार के समय में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। यहाँ से स्वर्गीय रामबाबू शर्मा के सुपुत्र विपिन शर्मा को दोबारा कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है। उन्हीं के द्वारा इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। विपिन शर्मा के साथ रोहताश नगर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अजय गर्ग और पूर्व निगम पार्षद अनिल कुमार गौतम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ और चुनावी स्टंट के तहत मुफ्त योजनाओं का लालच जान चुकी है और कांग्रेस को वह दोबारा लाना चाहती है। जिस तरह से कांग्रेस अपने प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लग गई है और जनता के बीच जाकर अपने बीते 15 साल के कार्यकाल की योजनाओं को समझाने में जुट गई है, उससे लग रहा है कि अब आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है।

(हमारे संवाददाता योगेश कुमार सोलंकी से…)