
फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। हॉलीवुड़ की प्रथम विश्व युद्ध पर बनी फिल्म ‘1917’ को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर-ड्रामा श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है। इसी फिल्म के सैम मेंडेस को सबसे अच्छे डायरेक्टर का पुरस्कार मिला। हॉलीवुड़ के जोक्विन फीनिक्स को फिल्म ‘जोकर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सबसे अच्छा अभिनेता चुना गया। फीनिक्स ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में हुए हादसे में पीड़ितों की मदद करेंगे। ‘द फेयरवल’ के लिए एक्वाफीना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिला।