सूडान से दिल्ली पहुंचे 360 भारतीय

सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है। भारत सरकार (Indian government) ने फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। बुधवार को 360 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान सऊदी अरब के जेद्दा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा।

सूडान से भारतीय नागरिकों के दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। 360 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए एक विमान आज जेद्दाह हवाईअड्डे से रवाना हुई। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उन्हें जेद्दा हवाईअड्डे पर विदा किया।

एक अन्य भारतीय नागरिक सुरेंद्र सिंह यादव ने एजेंसी को बताया, ‘मैं वहाँ एक आईटी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गया था और वहीं फंस गया। दूतावास और सरकार ने भी काफी मदद की। जेद्दा में करीब 1,000 लोग मौजूद हैं। सरकार लोगों को निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर (foreign Minister Minister S Jaishankar) ने भी भारतीयों की वारसी पर खुशी जताई। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘भारत अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी का स्वागत करता है। जेद्दा से पहली फ्लाइट नई दिल्ली पहुंच गई है।