
देश की जानी-मानी दोपहिया वाहन बनाने वाली बजाज ऑटो (Two Wheeler Company Bajaj Auto) के वालुज स्थित फैक्टरी में कोरोना वायरस के कारण 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है (2 workers died due to Corona) तथा 140 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं (140 Corona Positive)। दो कर्मचारियों को हाइपर टेंशन और डायबिटीज की शिकायत थी तथा कोरोना के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इस फैक्ट्री में 8,100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इसके बावजूद फैक्टरी में फिलहाल काम चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से एक महीने के बाद 24 अप्रैल से इसमेें काम शुरू हुआ था।