
मोटर वाहन क्षेत्र में जापान की मशहूर कंपनी होंडा ने भारत में लोकप्रिय कार ‘सिटी’ को दोबारा भारतीय स्टैंडर्ड (बीएस6) इंजन के साथ फिर से बाजार में उतारा है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों श्रेणियों में मिल सकेगी। कंपनी ने कार की कीमत में ₹15 हजार की बढ़ोतरी की है। इसे दिल्ली में ₹9.91 लाख से लेकर ₹14.31 लाख तक में खरीदा जा सकता है। इसके आयामों की बात करें तो कार की लंबाई 4,440 एमएम, ऊचाँई 1,495 एमएम तथा चौड़ाई 1,695 एमएम की होगी। वहीं, कार में 6 मैनुएल गियरबॉक्स दिए गए हैं।