शाओमी की नई स्मार्टवॉच ‘Mi- वॉच कलर’ को आज से चीन ने बाजार में उपलब्ध करा दिया है। इसकी विशेषताओं की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास, 3.47mm डायमीटर, 326ppi पिक्सल डेनसिटी और 454 x 454 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 420mAh की बैटरी भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 14 दिनों तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत ₹8000 है। इसके अलावा इसमें 5ATM वाटर रसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। साथ ही कंपनी का दावा ये भी है कि इसे -10 डिग्री से. तापमान में भी चलाया जा सकता है।