विख्यात शायर अजमल सुल्तानपुरी का निधन

उर्दू के प्रसिद्ध शायर अजमल सुल्तानपुरी ने बुधवार शाम को दुनिया को अलविदा कह दिया। अजमल ने 97 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरी में खैराबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वे पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे। उनका जन्म सन् 1926 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव हरखपुर के एक साधारण से परिवार में हुआ था। उन्होंने देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी नज़्मों से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा था। उनकी खास नज़्म ‘कहाँ है वो मेरा हिंदुस्तान, जिसे मैं ढूँढ़ रहा हूँ’ ने विदेशों में भी अपनी धौंस जमाई थी।