महाराष्ट्र चुनावों में फोन टैपिंग

खबर आई है कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना के बड़े नेताओं के फोन टैप किए गए थे। इन नेताओंं में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत प्रमुख हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा है कि मैं कुछ भी छुप कर नहीं करता, जो करता हूँ सबके सामने करता हूँ। मैं तो बाला साहेब को मानने वाला हूँ। इस खबर के आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जाँच करने के आदेश दे दिए हैं।