
कल रात मध्यप्रदेश में एक विमान दुर्घटना हो गई। यह घटना रात 10 बजे सागर क्षेत्र में ढाना हवाई पट्टी के पास हुई। घने कोहरे के कारण एक विमान गलती से हवाई पट्टी की जगह खेत में जा घुसा। इस विमान में दो लोग सवार थे। दुर्घटना में प्रशिक्षक पायलट अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पायलट पीयूष चंदेल की मौत हो गई। मध्यप्रदेश सरकार ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।