
शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित सिखों के ऐतिहासिक तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ ने भारी पथराव किया। इससे गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालु अंदर ही फँस गए। भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और वहाँ से सिखों को भगाने की माँग भी की। दरअसल, एक मुस्लिम शख्स मोहम्मद हसन ने एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा कर उसको मुस्लिम बनाकर उसके साथ निकाह कर लिया था। इसके बाद सिखों के विरोध स्वरूप हसन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे छुड़ाने के लिए हसन के भाई ने अपने साथियों के साथ गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की। भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।