
आज उच्चतम न्यायालय ने निर्भया कांड के एक दोषी मुकेश की अर्ज़ी को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज हो जाने के बाद मुकेश ने उच्चतम न्यायालय में अर्ज़ी डालकर कहा था कि राष्ट्रपति को पूरे दस्तावेज नहीं भेजे गए थे, इसलिए दोबारा दया याचिका पर विचार किया जाए। न्यायालय ने कहा कि हमने इन सारे दस्तावेजों को जाँचा है, दोबारा दया याचिका का कोई आधार नहीं है।