जल्द पेश होगा ‘HONOR 9X’

चीन निर्मित एक नया स्मार्टफोन ‘HONOR 9X’ भारत में 14 जनवरी को पेश किया जाएगा। इसको खरीदने के लिए ई कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर एक नई सुविधा दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा और 6.6 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन होगी। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरे की सुविधा भी दी गई है। इसकी बैटरी 4,000 mah की है और फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन की कीमत ₹15 हजार के आस-पास हो सकती है।