कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कहा साँप

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जहरीला साँप (snake) बताया है। कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार काे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा- पीएम मोदी जहरीले साँप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन अगर आप उसे चखेंगे तो आप मर जाएंगे।

इसके बाद रोन में आयोजित सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट बीजेपी सरकार प्रदेश को लूट रही है। यहाँ हर काम के लिए 40 फीसदी कमीशन लिया जाता है। बीजेपी सरकार उन लोगों की मदद करती है जिन पर घोटालों का आरोप है और वे देश से भग जाते है। पीएम खुद भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं।

इस बयान पर विवाद होने के बाद खड़गे ने सफाई देते हुए कहा- कि मैंने यह उनके (PM मोदी) बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा साँप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।