
जापान की मशहूर मोटर वाहन कंपनी होंडा भारत में अपनी नई स्कूटी ला रही है। कंपनी अपनी ‘एक्टिवा 6G’ को 15 जनवरी को पेश करेगी। इस स्कूटी में पहले के मुकाबले कई बदलाव किए जाएंगे और मैकेनिकल रुप से भी ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा। इसमें नए हेडलैंप, इंडिकेटर, फ्रंट ऐप्रन, नई बॉडी ग्राफिक्स होंगे और नए क्रोम के साथ ही इसके पहिए 12 इंच के होंगे। इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाया जाएगा। वहीं इसकी कीमत 5G के मुकाबले ₹5 से ₹8 हजार ज्यादा होगी।