
सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में त्वचा के साथ बाल भी रुखे और बेजान हो जाते हैं। अगर हम इन बातों का ध्यान रखेंगे तो हम अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं।
-बालों को कुछ दिन छोड़कर धोते रहें। ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म नहीं होना चाहिए, नहीं तो यह बालों की जडों को नुकसान पहुँचा सकता है।
-किसी अच्छे शैम्पू का प्रयोग करने के बाद कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए।
-बालों में समय-समय पर तेल लगाएँ। इससे सिर पर खुश्की नहीं होगी तथा सीकरी की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
-बालों को सुखाने के लिए सूखे तौलिए का इस्तेमाल करें, क्योंकि सर्दियों में आसानी से बाल नहीं सूखते।
-सिर पर टोपी पहनने से बालों को सुरक्षित रखा जा सकता है, क्योंकि ठंड से त्वचा शुष्क हो जाती है।
तो, इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान में रख कर आप अपने बालों को सर्दी से बचा सकते हैं।