तुलसी के अनेक फायदे

आयुर्वेद में जड़ी-बूटियों की रानी कही जाने वाली तुलसी कई गुणों से युक्त है। यह शरीर के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों रूपों में लाभकारी है। मौसमी और त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने के अतिरिक्त, इसके पत्ते रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी होते हैं। आइए बताते हैं, तुलसी के कुछ घरेलू नुस्खे-

  • अगर आपको खाँसी-जुकाम हो जाए, तो आप 2 से 4 तुलसी के पत्तों को लेकर चाय में डाल दें और इसको पीएँ।
  • आप सुबह-सुबह 3 से 4 तुलसी के पत्तों का सेवन करें। ऐसा करने से शरीर के रोग दूर रहते हैं।
  • अगर आपका शरीर पूरी तरह से दर्द कर रहा है, तो तुलसी के पत्तों का काढ़ा बना कर पीएँ। इसको पीने से शरीर का दर्द दूर हो जाता है।
  • तुलसी के पत्तों को शहद में मिलाकर खाने से पुरानी खाँसी भी ठीक हो जाती है।
  • अगर उल्टी आ रही हो तो तुलसी के पत्तों को चाय में मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

तो देखा आपने कि तुलसी के पत्ते कितने फायदेमंद होते हैं।