जानिए तुलसी के अनेक गुण

आयुर्वेद में तुलसी को औषधियों की रानी कहा जाता है। यह अपने में कई गुणों को समाएँ हुए है। यह शरीर के अंदरूनी और बाहरी दोनों रुपों के लिए फायदेमंद होती है। इसमें एक खासियत होती है कि यह व्यक्ति की तासीर के मुताबिक काम करती है। तुलसी किसी भी प्रकार का संक्रमण, त्वचा रोग, पाचन तंत्र, सर्दी, जुकाम, खाँसी, सिरदर्द और शारीरिक कमजोरी आदि बीमारियों में काफी फायदेमंद साबित होती है। इसके पत्तों को पानी के साथ, चाय में डालकर और काढ़ा बनाकर बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है। इसकी पत्तियों चबाकर नहीं खाना चाहिए। इस प्रकार से तुलसी हमारे लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद सिद्ध होती है।